December 25, 2024 11:31 am

नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने शबद कीर्तन

लखनऊ। नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने शबद कीर्तन गायन किया। रविवार को नववर्ष आगमन दिवस पर गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल को फूलों एवं बिजली की झालरों से सजाया गया। इसी क्रम में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने नव वर्ष पर गुरमत विचार व्यक्त किये।हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने शबद कीर्तन गायन एवं वाहिगुरु का नाम सिमरन करवाते हुए समूह साध संगत को नये वर्ष में प्रवेश करवाया सम्पूर्ण दरबार हाल बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जैकारों से गूँज उठा उसके उपरान्त सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी।वहीं कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नव वर्ष के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समागम मनाया जाता है ताकि सभी लोग परमात्मा के नाम का सिमरन करते हुए नव वर्ष में प्रवेश करें। दीवान की समाप्ति के पश्चात लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने आई साध संगतों को सम्बोधित करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?