December 23, 2024 8:46 pm

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

न्यूज ऑफ़ इण्डिया एजेन्सी लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के स्थापना दिवस का आयोजन आज संस्कृत भवनम्, नया हैदराबाद, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उ0प्र0 संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुए सरस्वती प्रतिमा को मार्ल्यापण कर किया।उक्त कार्यक्रम में ‘‘संस्कृत के विकास यात्रा में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का योगदान‘‘ विषय पर व्याख्यान गोष्ठी का अयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित संस्कृत वक्ता प्रो0 लक्ष्मी निवास मिश्र, डॉ0 बृजेश कुमार सोनकर, डॉ0 सुधीर तिवारी को सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा गोष्ठी में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 सरकार वा जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा सरल संस्कृत संभाषण के अन्तर्गत (ऑनलाईन मिस्डकॉल योजना) के अन्तर्गत अब तक लगभग 1,00,000 से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, इसी प्रकार अन्य योजनाऐं जैसे- योग, ज्योतिष, पौरोहित्य, गृहे-गृहे संस्कृतम् प्रशिक्षण शिविर, संस्कृत प्रतिभा खोज आदि विभिन्न जनपयोगी एवं रोजगार परक योजनाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा एक संस्कृत सेवा पोर्टल का भी निर्माण कराया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद् के मध्यमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, के 110 संस्कृत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की गयी।योग प्रशिक्षण योजना में श्री कृष्ण दत्त मिश्र, सुश्री मोनिका पाण्डेय, ज्योतिष प्रशिक्षण योजना में अंकित तिवारी, अमरदीप मिश्रा, पौरोहित्य प्रशिक्षण योजना में सत्यम द्विवेदी, ओजोब्रत शास्त्री, नरेश बाबू दीक्षित को तथा सरल संस्कृत संभाषण व गृहे-गृहे संस्कृतम् के नीलम श्रीवास्तव, गणेश दत्त द्विवेदी को सम्मानित किया गया।

सिविल सेवा निःशुल्क कोचिंग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी सुश्री अनुराधा रानी, एस0डी0एम/डिप्टी कलेक्टर, सुश्री चंचल त्यागी, डिप्टी एस0पी0, वेद प्रकाश सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी, देवेश कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार, अनिरूद्ध कुमार, नायब तहसीलदार, हर्ष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, नम्रमा पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अभिषेक कुमार यादव, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में आर्टिस्ट एवं अमन कुमार, समीक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सिविल सेवा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर, लखनऊ की लोकप्रियता एवं परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज में एक नया सिविल सेवा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया।

ये भी पढ़ें

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List