December 26, 2024 12:06 am

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण

न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ। ’जहां जन्में राम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम’।। के संकल्प के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अयोध्या में सफाई अभियान लगातार जारी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार को संत रविदास मंदिर, हनुमान कुण्ड वार्ड में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयं हाथों में फावड़े लेकर नालियों की सफाई की एवं कूड़ा उठाकर सफाई का संदेश दिया। साथ ही सफाई कर्मचारियों से चर्चा कर बेहतर साफ सफाई के लिए धन्यवाद भी दिया। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ’’स्वच्छ रहे श्री राम का धाम, इसी संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है। हम सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चलेगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में नालियों की सफाई की व सड़कों पर झाड़ू लगाया।

उन्होंने अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं व रामभक्तो से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान करते हुए सभी लोग प्रभु श्री राम की नगरी को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग दें। कहा स्वच्छता हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री का नारा है, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत। इस नारे को मूर्तरूप दिया जा रहा है। सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों, भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रधानमंत्री की जनसभा व रोड शो के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस से प्रचार वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उप मुख्यमंत्री ने हनुमान गुफा के निकट श्रद्धालुओं के लिए बनाई जा रही टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया। टेन्ट सिटी में तीर्थ यात्रियों, ठहरने, भोजन, चिकित्सा, आदि के लिए की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उप मुख्यमंत्री ने मणिरामदास राम छावनी के महंत, अयोध्या में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अयोध्या स्थित संत रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मंदिर में पूजा अर्चना भी किया। इससे पूर्व बुधवार को सायंकाल उप मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या के मंडल आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व प्रशासनिक व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मा0 सांसद श्री लल्लू सिंह जी, माव् विधायक राम चन्द्र यादव जी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव , महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति रही ।

ये भी पढ़ें

डायलेसिस यूनिट से लैस हुए यूपी के सभी जिले- ब्रजेश पाठक

3
Default choosing

Did you like our plugin?