December 26, 2024 11:20 am

डायलेसिस यूनिट से लैस हुए यूपी के सभी जिले- ब्रजेश पाठक

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। यूपी के सभी जिले अब डायलेसिस यूनिट से लैस हो गए हैं। किडनी के मरीजों को उनके ही जिलों में इलाज मिल सकेगा। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं में इन यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। एनेक्सी भवन में आहूत बैठक में उन्होंने इन तीनों जिलों के चिकित्साधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अब प्रदेश के हर जिले में डायलेसिस यूनिट स्थापित हो गई है। यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है। औरैया के सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, विधायका गुड़िया कठेरिया, बहराइच के सीएमओ डॉ. संजय खत्री, विधायका अनुपमा जैसवाल, बदायूं के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता व एनेक्सी के बैठक कक्ष में वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की उपस्थित में इन यूनिटों का शुभारंभ हुआ।

कोरोना से घबराएं नहीं, यह सब वैरिएंटवर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना का मुद्दा भी सामने आया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यता नहीं है। यह सब वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। गाइडलाइंस के अनुसार कार्य चल रहा है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या ना के बराबर है।

ये भी पढ़ें

उ०प्र० राज्य हज समिति, 10-विधान सभा मार्ग, लखनऊ को मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ हुआ स्थानातरित

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List