December 28, 2024 8:35 am

जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का अद्भुत संकल्प है विकसित भारत संकल्प यात्रा

मलिहाबाद लखनऊ। भारत के आम जन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का अद्भुत संकल्प है विकसित भारत संकल्प यात्रा अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष विकास किशोर आशु ग्राम पंचायत गौदामुजाम नगर में संबोधित करते हुए कहां की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए गांव-गांव पहुंच कर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री गारंटी को पूरा करते हुए राशन कार्ड धारकों को राशन मुक्त दिलाया जा रहा है, महिलाओं को गैस चूल्हा व गैस सिलेंडर का मुक्त कनेक्शन दिया जा रहा है। बिजली का निशुल्क कनेक्शन कराया गया है ताकि सभी के कच्चे पक्के घर बिजली की रोशनी से जगमगा उठे, किसान निधि से किसानों को ₹2000 की किस्त उनके खाते में भेजी जा रही है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा जनता को संबोधित हुए करते हुए कहा कि रथ नहीं बल्कि अपितु मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से सरकार की योजनाओं का पूरे देश में गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है।

जिसका लाभ जनता को मिल रहा है, प्रशासन अपना काम अच्छे ढंग से कर रहा हैं, स्वास्थ्य विभाग ने अपना स्टॉल लगाकर लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया। कृषि विभाग स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में बता रहें हैं, इसी तरह भारत सरकार द्वारा संचालित एचपी गैस का कैंप लगाया गया। खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा आई हुई जनता को संबोधित करते हुए कहां की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा और विकसित भारत यात्रा रथ के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर जानकारी दी जा रही है इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशील कुमार ग्राम विकास अधिकारी विनोद यादव कृषि अधिकारी मानवेंद्र सिंह रामऔतार गुप्ता, एडियो पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृष्ण पटेल मौजूद रहे, इसी क्रम में ग्राम पंचायत सुरगौला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?