January 8, 2025 10:30 pm

अवध शिल्पग्राम में आयोजित हैण्डलूम एक्सपो- 2023 में छुट्टी के दिन हुई जमकर ख़रीददारी

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ। विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो- 2023, (गांधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम लखनऊ के लिए क्रिसमस की छुट्टी का दिन बड़ा ही अच्छा बीता, देर रात्रि तक स्टालों पर आगंतुकों की भीड़ बनी रही।पीलीभीत एवं बरेली के दो स्टालों में बहुत ही कम दरों में टेबल रनर, पायदान, वॉल हैंगिंग और वूलन दरिया लोगो द्वारा बहुत पसंद की गई। सीतापुर की दरियो की बिक्री में भी इजाफा हुआ।


मेला-इंचार्ज पी0सी0 ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वास्तव में मात्र 100 रु० से 1000 रू० की रेंज में इतने अनूठे हथकरघा उत्पाद कही नही है, इस प्रकार के एक्सपो आयोजनों का एक लाभ यह भी है कि गरीब हथकरघा बुनकर और ग्राहकों के बीच कोई बिचौलिया नही होता जिससे दोनो पक्ष फायदे में रहते है।उच्च आय वर्ग के ग्राहकों के लिए कश्मीर और हिमाचल के उत्पाद मुफीद रहे जहां उनके द्वारा 2000 रू० से 10000 रु० के रेंज में पश्मीना शाले, सूट, कोट, सदरी और फिरन की खरीददारी बहुत उत्साह से की गई। पारंपरिक खरीददारों द्वारा वाराणसी, मुबारकपुर, मेरठ और हरियाणा के स्टालों से सिल्क साड़ी, सिल्क सूट, होम फर्निशिंग, बेडशीट्स और दोहर की खरीदारी की गई। इसके अतिरिक्त कानपुर एवं इटावा के दरी एवं अंगौछा उत्पादक तथा झांसी एवं मेरठ परिक्षेत्र के विभिन्न बेडशीट्स उत्पादक भी अपनी बिक्री से संतुष्ट नजर आए।


मेला-इंचार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि क्रिसमस के अवकाश के चलते सभी दिनों की अपेक्षा काफी ज्यादा संख्या में खरीददार एक्सपो में देर रात्रि तक रहे तथा एक्सपो समाप्ति की तिथि नजदीक आने के कारण आगंतुकों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अवकाश का दिन होने के कारण ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी एवं उनमें काफी उत्साह देखा गया। काफी मात्रा में आगन्तुक अपने परिवार के साथ आये एवं उनके परिवार के बच्चों द्वारा मेला ग्राउण्ड में झूलो का आनन्द उठाया एवं फूड प्लाजा में विभिन्न तरह के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों का आनन्द उठाया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?