December 23, 2024 4:02 am

खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मलिहाबाद,लखनऊ। शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के अन्तर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत महमूद नगर के खेल मैदान में किया गया। जिसमें विकासखंड स्तर पर पुरुष एवं महिला वर्ग की एथलेटिक्स ,वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी भारोतोलन एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल द्वारा किया गया। विधायक जयदेवी ने बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुए पढ़ाई के साथ ही साथ खेलो को भी महत्व देने के लिए कहा। कार्यक्रम मे विभिन्न वर्ग जैसे सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं ने विभिन्न खेलो मे प्रतिभाग लिया। जिसमे कबड्डी मे सीनियर वर्ग के बालक ग्राम भदवाना, जूनियर वर्ग मे बेलगढ़ा एवं सब जूनियर वर्ग मे विद्यास्थली के बालक विजेता रहे व कबड्डी मे गढ़ी संजर खां की सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, अमरेश मौर्य,खंड विकास अधिकारी रवींद्र मिश्रा, एडीओएजी मानवेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पारूल बाजपेयी भी उपस्थित रही।

3
Default choosing

Did you like our plugin?