न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के कलाकारों द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, पुरानी जेल रोड, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में अपनी सांस्कृतिक विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। यह राज्य युवा उत्सव दिनांक 21 से 23 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों के जनपदों से 600 विजयी कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।राज्य युवा उत्सव में आज के दिन लोकनृत्य, लोकगीत, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन एवं थीमैटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।लोकनृत्य विधा के अन्तर्गत आगरा मण्डल द्वारा मयूर नृत्य, बरेली मण्डल द्वारा सम्भलपुरी, प्रयागराज मण्डल द्वारा कटनी, वाराणसी मण्डल द्वारा अवधी, गोरखपुर मण्डल द्वारा होली एवं झांसी मण्डल द्वारा राई नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।लोकगीत विधा के अन्तर्गत झांसी मण्डल द्वारा लेथ, प्रयागराज मण्डल द्वारा भोजपुरी, वाराणसी मण्डल द्वारा पूर्वी, चित्रकूट मण्डल द्वारा सीता हरण जटायू संवाद, मुरादाबाद मण्डल द्वारा कजरी, लखनऊ मण्डल द्वारा भोजपुरी फगवा गीत एवं मिर्जापुर, कानपुर, अयोध्या मण्डल द्वारा किसान लोकगीत प्रस्तुत कर प्रदेश की सांस्कृतिक विधाओं की छटा बिखेर दी।थीमैटिक विधा के अन्तर्गत मण्डल से आए कलाकारों ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का शानदार मंचन किया। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, डिक्लेमेशन आदि विधाओं में भी प्रतिभागी कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इस मंच पर किया गया। संयुक्त निदेशक (प्रशासन), मुख्यालय अशोक कुमार कनौजिया द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य युवा उत्सव के विजेता कलाकारों का परिणाम कल कार्यक्रम के समापन दिवस पर घोषित किया जाएगा। राज्य युवा उत्सव में विजयी हुए खिलाड़ियों द्वारा दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2024 तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग किया जाएगा।
भारतीय चेतना के ‘मन’ नायक ‘अटल’–राकेश त्रिपाठी
abhinavprabhatnews
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
abhinavprabhatnews