December 23, 2024 9:44 pm

प्रमुख सचिव ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालितयोजनाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के संबंध में जारी किया आदेश

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता एम. देवराज ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित केन्द्रीकृत एवं राज्य पोषित योजनाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधीन संचालित अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के दृष्टिगत सभी मण्डलों में तैनात व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिशिक्षु) को अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का प्राधिकार प्रदान किया गया है। मण्डलीय संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिशिक्षु) द्वारा अपने मण्डल के समस्त जनपदों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधीन संचालित समस्त कार्यक्रमों का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जायेगा और समय-समय पर वांछित आख्या मिशन निदेशक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन, लखनऊ, मण्डलायुक्त एवं शासन को प्रेषित करेंगे। प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में रोजगार एवं उद्यमितापरक अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न केन्द्रीकृत एवं राज्य पोषित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई (डीपीएमयू) गठित है तथा विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों के संचालन एवं सम्पादन हेतु जनपद स्तर पर जिला समन्वयक तथा एमआईएस मैनेजर (जिला कौशल प्रबन्धक) की तैनाती की गयी है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List