न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। रोजगार मेले में संयुक्त निदेशक, भगवत दयाल के आकस्मिक निधन पर स्टॉफ, कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों के द्वारा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया उसके बाद रोजगार मेले का प्रारम्भ हुआ । संस्थान में राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट आफिसर एवं सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ ने किया तथा अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिमांशु, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी, लखनऊ ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में आई0टी0आई0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के द्वारा आमंत्रित गयी कुल 48 कम्पनियों में कुल 503 अभ्यर्थियों को रूपये 10,000 से 40,000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार, फ्री कैन्टीन एवं फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जाॅब के आफर दिये गये इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे तथा श्री खाँ ने बताया कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2023 को होने वाले रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर सकते है।