December 25, 2024 11:42 am

मीडिया ओलंपिक 9 व 10 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा आयोजित, प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री व मुख्य अधिकारी होंगे शामिल

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ। मीडिया ओलंपिक के द्वितीय संस्करण का आयोजन द इंडियन व्यू मासिक समाचार पत्रिका के तत्वावधान में 9 और 10 दिसंबर 2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के साथ साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे ।दो दिवसीय इस आयोजन में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, फुटबाल शूट आउट और रस्साकसी की स्पर्धाएं होंगी। द इंडियन व्यू मासिक समाचार पत्रिका के प्रधान संपादक और आयोजन सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में किसी भी आयु के मीडिया कर्मी और उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। इसके विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। खेल का उद्घाटन 9 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 11 बजे होगा जबकि समापन 10 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शाम 4 बजे होगा। जानकारी आयोजक सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी है ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?