लखनऊ। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बुद्ध मंदिर, मार्टिन पुरवा, हजरतगंज, लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की व नए संसद में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से जागरूक करना होगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सूरज कुमार गौतम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तकी अहमद, सुमित रावत,राजा गौतम, नीरज गौतम,सुशील कुमार सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।