न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृतिशेष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू” को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ व हबीबुल्लाह छात्रावास एलुमनाई फाउंडेशन की तरफ से श्रद्धांजलि सभा पर याद किया गया, उक्त अवसर पर छात्रसंघ भवन के प्रांगण में वरिष्ठ छात्रसंघ पदाधिकारीयों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों, शिक्षकों,कर्मचारियों, पुरातन/वर्तमान छात्रों एवं छात्र नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार रखे व वरिष्ठ छात्रों और उनके समकालीन साथियों ने अपने संस्मरण सुनाये,कार्यक्रम का संचालन पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन प्रदीप सिंह”बब्बू “कुलदीप यादव द्वारा किया किया बताते चलें कि ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानू ” वर्ष 1990-91में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष व हबीबुल्लाह छात्रावास के अंतावासी थे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ केकेसी (1977),पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने छात्रसंघ के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए नए छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए कहा और अपने समय के संस्कारों को याद करते हुए उन्होंने छात्रसंघ के महत्वता के बारे में अवगत कराया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष(1990) महामंत्री(1996) ने राजनीति में माफिया गिरी रोकने में छात्रसंघ राजनीति की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष 1985 केकेवी महाविद्यालय अवधेश यादव,पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रघुवंशी , पूर्व अध्यक्ष(1988)श्री रमेश श्रीवास्तव ने वर्तमान छात्र/ छात्र नेताओं द्वारा चलाए जा रहे छात्रसंघ बहाली आंदोलन के लिए सभी पूर्व छात्र नेताओं से सहयोग की अपील की. पूर्व अध्यक्ष(1992)डॉ राकेश सिंह राणा वर्तमान शिक्षा के व्यवसायीकरण पर सरकार और शिक्षा संस्थानों पर करारा प्रहार किया जन जागरण के माध्यम से जन आंदोलन की बात कही, पूर्व अध्यक्ष(1987)डीएवी एडवोकेट धीरज पांडे व चारु मिश्रा ने राजनीत में छात्रों के महत्वपूर्ण योगदान के साथ शिक्षा की सरलता और आम आदमी तक सहज पहुंच पर अपने विचार रखें पूर्व उपाध्यक्ष(1987) फजल खान,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व सांसद पूर्व सदस्य विधान परिषद अरविंद कुमार सिंह,मनोज तिवारी,प्रमोद तिवारी पूर्व महामंत्री,सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान व उपाध्यक्ष अल्पना बाजपेई ,पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के समय के छात्रहितों में किए गए आंदोलनों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक साझा किया छात्रसंघ समन्वयक डॉ महेंद्र अग्निहोत्री,एलुमनाई फाउंडेशन के सचिव प्रो. सुधीर मेहरोत्रा, प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह लुवाकटा अध्यक्ष मनोज पांडे डा.सतेंद्र मिश्रा, ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम के आयोजक पूर्व महामंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय अनिल सिंह बीरू व धीरज यादव”तिलसुआ” नें आए हुए पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों,शिक्षकों, कर्मचारियों नेताओं , पुरातन छात्रों,वर्तमान छात्र नेताओं को हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन व छात्र संघ परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष(1960) स्मृतिशेष पंडित राम अवतार दीक्षित के पुत्र रंजन दीक्षित,पूर्व महामंत्री डीएवी,पूर्व मंत्री ओपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष क्रिश्चियन कॉलेज शहंशाह भाई, पूर्व अध्यक्ष केकेबी अमितेंद्र सिंह राठौर,पूर्व जू.ला. राजेश विद्यार्थी,प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री पंचम, संयुक्त मंत्रीयोगेश तिवारी,एडवोकेट अमरेश पाल सिंह गुड्डू,आर.पी.सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष केकेसी अमरपाल सिंह,जय सिंह जयंत,कौशलेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व महामंत्री एडवोकेट अनूप तिवारी,शरद मिश्रा,पूर्व जूला नवनीत सिंह, कालीचरण छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू, पूर्व अध्यक्ष शिया कालेज अनुराग यादव अन्नू, कर्मचारी संघ अध्यक्ष राकेश यादव व महामंत्री डा.संजय शुक्ला पूर्व महामंत्री उदय सिंह, स्वदेश सिंह ,विधि प्रतिनिधि शशि पाठक,वरिष्ठ छात्र बीके सिंह”बिरजू” ओंकार सिंह,राजेंद्र सिंह बच्चू,एमपी सिंह, देवेंद्र सिंह “सोंम”,योगेंद्र सिंह “अतरौली”बीसलसिंह,धीरेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह चौहान,एडवोकेट एमपी ओली,प्रदीप शुक्ला,पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर गुप्ता,अशफाक चाचा, अकील भाई अशोक सिंह मामा, एडवोकेट सुरेश प्रताप सिंह चौहान,तरुण रावत,प्रकाश सिंह,भाई देवी शंकर, सत्येंद्र मिश्रा, डॉ सियाराम वर्मा,हरिशंकर वर्मा चचुआ,सिराज भाई,निर्मल सिंह गुड्डू, डॉ देवेंद्र सिंह,राजेश सिंह”पप्पू ढाबा”पूर्व वरिष्ठ छात्रनेता रमेश सिंह चौहान, वर्मा ,राजीव मिश्रा “राजू”एडवोकेट पवन उपाध्याय,एडवोकेट राम प्रताप सिंह चौहान, एडवोकेट अनुराग त्रिवेदी गुड्डू, एडवोकेट अमरुद्दीन खान मुन्ना,पूर्व ब्लाक प्रमुख मंजूर भाई, पूर्व महामंत्री बार जितेंद्र यादव जीतू, एडवोकेट कैलाश कांडपाल,एडवोकेट प्रशांत शर्मा”अटल”,एडवोकेट शिव अटल सिंह चौहान, सर्वेश मिश्रा धांधू,प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ जेपी वर्मा,नागेंद्र यादव,अजय सिंह, मो. अल्वी ,राघवेंद्र विक्रम सिंह,तबील अहमद बेग,कपिल वर्मा,हरीश चौरसिया, एडवोकेट अश्विनी त्रिवेदी , डॉ विशाल सिंह,डॉ अतुल सिंह, फारुख भाई फर्रु,कर्मचारी पाटन सिंह चौहान, किशन कुमार, मोहम्मद जमील, जितेंद्र कुमार, व वर्तमान छात्र सत्येंद्र यादव, विनीत सिंह,आयुष सिंह चौहान, युवराज सिंह, प्रशांत सिंह,अमित यादव ,गौरव शुक्ला ,आर्यन चौधरी, विंध्यवासिनी शुक्ला व छात्र सभा इकाई के अध्यक्ष धीरज यादव ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।