न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद उन्नाव में हरदोई शाखा के किमी0159.291 से किमी0 215.606 तक तथा इससे निकलने वाले राजबहों एवं अल्पिकाओं पर क्षतिग्रस्त पुल पुलियों आदि की मरम्मत की परियोजना हेतु 2 करोड़ 25 लाख रुपए की धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर कर दिया गया हैं।जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि परियोजना हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर नियमानुसार सेन्टेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबन्धन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के संबंध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार व्यय का प्रमाण-पत्र शासन को समयान्तर्गत अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। सन्दर्भगत शासनादेश द्वारा प्रश्नगत परियोजना हेतु निर्गत की गयी प्रशासकीय स्वीकृति में उल्लिखित प्रतिबन्ध यथावत रहेंगे।
घरेलू विवाद में दो भाइयों में अपास चले लाठी डंडा
abhinavprabhatnews
द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
abhinavprabhatnews