December 23, 2024 12:15 pm

चीफ जस्टिस मनीष कुमार के द्वारा मूटकोर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन

अभिनव प्रभात न्यूज़ – मदन सिंह

दुबग्गा/लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र के बसंतकुंज में रविवार को यूनिटी पी०जी० कॉलेज, बसंतकुज, आई० आई० एम० बाईपास रोड, लखनऊ में “Fair trial of crime against Women ” विषय पर आयोजित आठवें जस्टिस मुर्तजा हुसैन मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ।सफल प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिनमुख्य अतिथि जस्टिस जसप्रीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों को ज्वलंत विषयों में अपने विचार रखने का अवसर प्रदान होता है।जस्टिस मनीष कुमार ने भी अपने सम्बोधन मे कहा कि ऐसे ज्वलंत विषयों पर भाग लेते रहना चाहिए, यह उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य है।इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम में कई देशों के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र नैशनल लॉ युनिवरसिटी मुम्बई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ललॉयड लॉ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने दूसरे स्थान पर रही। विभिन्न केटेगरी के अन्तर्गत बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार पदमावत महिला विश्वविद्यालय, अन्ध्र प्रदेश ने हासिल किया तथा बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार युनिटी पी०जी० कॉलेज, लखनऊ ने अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त बेस्ट मूटर का एवार्ड सिम्बाओसिस लॉ स्कूल नागपुर को मिला ।इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन जस्टिस इम्तियाज़ मुर्तजा, वाइस चेयरपर्सन समीना इम्तियाज़, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, कोषाध्यक्ष , नदीम मुर्तजा, समन्वयक ,असमा जावेद प्राचार्य डॉ० सुनील धवन शिक्षकगण, छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे। अंत में विधि विभागाध्यक्ष वी० पी० सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List