बरई जलालपुर। विपरीत दिशा में आ रही एक बाइक ने साइकिल में सामने से टक्कर मर दी। जिसमें साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कमलापुर के रूपापुरवा गांव के निकट नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम लगभग 7:30 बजे हुई।घायल साइकिल सवार शिवकुमार पाल निवासी रामपुर गौवरा अपनी बहन के वहां रामूवापुर करवा चौथ की त्योहारी देने जा रहा था। विपरीत दिशा में आ रहे बाइक सवार धर्मेंद्र ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक व साइकिल दोनों छतिग्रस्त हो गई, बाइक सवार को भी चोटे आई। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल बुजुर्ग को सीएचसी कसमंडा ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक व साइकिल को कब्जे में लेकर, बाइक चालक धर्मेंद्र को भी प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा।सूचना पर 9 मिनट में एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची घायल बुजुर्ग के पैर से खून निकल रहा था तो एलटी मित्रसेन ने पट्टी बांधकर घायल बुजुर्ग को सीएचसी कसमंडा पहुंचाया।