December 23, 2024 9:38 pm

खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के खिले चेहरे

लखनऊ । सर्विलांस सेल कार्यालय पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन द्वारा 75 गुमशुदा मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बरामद कर उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को लौटाया गया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी कार्यालय में उत्तरी जोन थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने के संबंध में पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिय गया था। इसी के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी के के लिए सर्विलांस सेल उत्तरी टीम द्वारा अथक परिश्रम एंव मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 75 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन लखनऊ व अन्य जनपद से बरामद किये गये। जिन्हे पुलिस उपायुक्त उत्तरी द्वारा सोमवार को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुये मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List