December 27, 2024 4:26 am

अरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1355 लाभार्थियों के बनाए आयुष्मान कार्ड

लखनऊ। स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले अरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1355 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। रविवार को सभी ग्रामीण व नगरीय पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम की जानकारी दी गई। कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बताया गया।इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा ओपीडी की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच,सुविधाएँ प्रदान की गई।आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया। वहीं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 5407 लोगों को लाभान्वित।किया गया। जिसमें 2145 पुरुष, 2395 महिलायें और 867 बच्चे शामिल हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?