लखनऊ। चेयर मैन प्रतिनिधि सत्यम पांडे व उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज मनीष राय ने रामनवमी पर्व पर सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज स्थित अस्थाई गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा आश्रय केंद्र में भूसे और हरे चारे की की उपलब्धता का भी सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान नांदो में भूसा हरा चारा पाया गया और गोदाम में भी पर्याप्त मात्रा में भूसा पाया गया। निर्देश दिया गया की भूसे में 4 किलो हरा चारा और 500 ग्राम दाना मिलाकर गोवंशो को दिया जाए। निरीक्षण के दौरान वर्तमान समय में 337 गोवंश आश्रय केंद्र में आवासित पाए गए, जिसमे एक गोवंश अस्वस्थ अवस्था में पाया गया, जिसके लिए उप जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए तत्काल अस्वस्थ्य गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए इलाज कराने के निर्देश दिए और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की प्रतिदिन आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान आश्रय केंद्र में पेयजल, लाइट और शेड आदि की व्यवस्था पाई गई। नवरात्रि के पावन पर्व पर चेयरमैन प्रतिनिधि व उप जिलाधिकारी द्वारा आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशों को गुड़ व केला खिलाकर यह त्यौहार मनाया गया।
मुख्यमंत्री ने ‘महाकुम्भ महासम्मेलन’ को सम्बोधित किया
abhinavprabhatnews
बैंक आफ बड़ौदा दशहरी के शाखा प्रबंधक ने ए आर जी को सम्मानित किया
abhinavprabhatnews
सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश तैयार-जयवीर सिंह
abhinavprabhatnews
मुख्यमंत्री ने ‘महाकुम्भ महासम्मेलन’ को सम्बोधित किया
abhinavprabhatnews
बैंक आफ बड़ौदा दशहरी के शाखा प्रबंधक ने ए आर जी को सम्मानित किया
abhinavprabhatnews