December 24, 2024 8:19 am

क्षेत्रों एंटी लार्वा रोधी रसायन का किया छिड़काव

लखनऊ। राजधानी में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशों के क्रम में तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशमौरा में राजस्व टीम, मेडिकल टीम व ब्लॉक की टीम द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण व आमजनमानस को संचारी रोगों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया। इस टीम में नायब तहसीलदार विवेक, डा. गोपी लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न डिजीज एवं डा. निशांत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न डिजीज एवं जिला मलेरिया अधिकारी डा.रितु श्रीवास्तव ने ग्राम- कुशमौरा पहुँच कर आशा एवं क्यूआरटीम के माध्यम से घर घर जाकर लोगो का स्वास्थ्य का सर्वे किया गया। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया की ग्राम में पूर्व में एक कैम्प की स्थापना कराई गई थी।इसी क्रम में सीएचसी काकोरी की क्यूआरटी टीम ने दूसरे दिन अधीक्षक सीएचसी काकोरी के नेतृत्व में वेक्टर बार्न डिसीज के बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु ग्राम कुशमौरा में कार्य किया गया।जिसमें क्षेत्रीय आशा द्वारा घर-घर जाकर बुखार का सर्वे किया गया तथा ग्राम में कैम्प लगवाया गया जिसमें 60 आर.डीटी किट से डेंगू की जाँच की गई एवं 16 मलेरिया की स्लाइड बनाई गई जिसमें एक मरीज (शान्ति आयु 70 वर्ष) की आरडीटी किट के द्वारा डेंगू जाँच धनात्मक पाई गयी एवं मलेरिया की कोई भी जाँच धनात्मक नही आई है।

डेंगू धनात्मक मरीज के साथ-साथ अन्य समस्त लक्षणयुक्त मरीजो को दवाईयों वितरित करा दी गई हैं, गाँव में स्थिति सामान्य पायी गई, कोई भी गम्भीर मरीज नही पाया गया। ग्रामवासियों को वाटर का सोर्स रिडक्शन के बारे में बताया गया एवं टीम के द्वारा कूलर गमले एवं रूके हुए पानी का निस्तारण कराया गया। ग्रामवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से एण्टी लावों का छिड़काव भी कराया गया। इसके साथ ही मलिहाबाद तहसील के अन्तर्गत रहीमाबाद के नटखेड़ा ग्राम तकिया में मेडिकल टीम द्वारा राजस्व टीम व ब्लॉक टीम से समन्वय स्थापित कर संचारी रोग की रोकथाम के लिए नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को देखा गया व कुल 72 मरीजों को दवा दी गई एवम 32 लोगो का मलेरिया और डेंगू का टेस्ट किया गया जिसमें कोई भी पॉजिटिव नही पाया गया। इसके साथ ही एंटी करवा का छिड़काव किया गया। बुखार जैसे लक्षण यदि आ रहे है तो सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाए। इसी क्रम में मलिहाबाद व माल में रोस्टरवाइज संचारी रोगों के रोकथाम को मेडिकल कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List