लखनऊ। राजधानी में चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पार लाने के लिए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।जिसमें बुधवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल के ब्लड बैंको की स्थिति को लेकर आयुक्त सभागार कार्यालय में बैठक की गई। वहीं इस अवसर पर एडी स्वास्थ्य डॉ भारतीय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो को उपचार के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और संबंधित संस्था में ब्लड की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न होने पाये।उन्होंने कहा कि रेयर ब्लड की उपलब्धता भी रखी जाये।मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राईवेट अस्पताल सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं के दृष्टिगत संबंधित अधिकारी स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करते रहे और मंडल के समस्त जनपदों में ब्लड बैंक चेकिंग अभियान चलाया जाये।जिससे ब्लड की काला बजारी एवं ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।