December 23, 2024 5:27 pm

दिल्ली के लिए रेलवे चलायेगा तीन पर्व स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आवागमन करने वाले यात्रियों को अगर नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीट नही मिल पायी तो घबराइए नही, क्योंकि रेल प्रशासन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन इन पर्वो में चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के संचालन से दिल्ली से लखनऊ के मध्य आने जाने यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 04060/04059 आनन्दविहार टर्मिनल-जयनगर (07 फेरा) ट्रेन नम्बर-04060आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 7 से 28 नवम्बर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करके लखनऊ रात्रि 7:40 बजे तथा अगले दिन दोपहर 3:15 बजे जयनगर पहुँचेगी । वापसी में 04059 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 8 से 29 नवम्बर के मध्य प्रत्येक बुधवार और शनिवार शाम 5 बजे प्रस्थान करके अगले दिन लखनऊ सुबह 10:30 बजे तथा रात्रि 7:55 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, अमेठी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, मुजफ़्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जंक्शन स्पेशल (07 फेरा) ट्रेन नम्बर-01664 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर प्रत्येक सोमवार पूर्वान्ह 11:10 बजे प्रस्थान करके लखनऊ शाम 6:25 बजे तथा अगले दिन पूर्वान्ह 11:20 बजे सहरसा पहुँचेगी। वापसी में 01663 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य प्रत्येक मंगलवार दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के लखनऊ 5:50 बजे तथा दोपहर 1:55 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में हापुर, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ़्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन नम्बर-04012 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 7 से 28 नवम्बर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार रात्रि 7:20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 3:30 बजे तथा शाम 4:45 बजे दरभंगा जं. पहुँचेगी। वापसी में 04011 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 8 से 29 नवम्बर के मध्य प्रत्येक बुधवार व शनिवार शाम 6 बजे दरभंगा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7:30 बजे लखनऊ तथा शाम 4:40 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहरेगी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List