December 23, 2024 3:40 am

महापुरुषों की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई

सीतापुर। बरातपुर, महोली जिला सीतापुर 2 अक्टूबर 2023 गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर डॉ.आंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय बरातपुर पहुंचे और महापुरुषों को पुष्प समर्पित किये और बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया और बताया कि हम सभी को महापुरुषों के बताए गए विचारों को अमल करना चाहिए। हमें महापुरुषों को किसी जाति विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए। क्योंकि महापुरुषों की जाति नहीं होती।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और प्रण दिलाया कि” न गन्दगी करेंगे और न करने देंगे”! इस कार्यक्रम में विद्यालय के इं. प्रधानाचार्य श्री हिमांशु बाजपेई, अध्यापक आदित्य कुमार मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री जय देवी, जिला उपाध्यक्ष अर्पित कुमार गौतम सहित कई गणमान्य लोग, स्कूल के समस्त बच्चों और अभिभावक उपस्थित हुए।

3
Default choosing

Did you like our plugin?