लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत अपने कैम्प कार्यालय परिसर, मंदिर, पुस्तकालय और कार्यस्थल पर श्रमदान कर स्वच्छता के महा अभियान में सहभागिता की। साथ ही ऑफिस स्टाफ व श्रम सेवकों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए स्वच्छता के महत्व पर बातचीत की और प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का हिस्सा बने श्रमदान करने वाले लोगों से अपने विचार साझा करते हुये कहा कि गन्दगी से वातावरण ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा भी मैली होती है। कहा की हम सबको देश व प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए और उसके लिए श्रमदान करते ही रहना चाहिए। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है। कहा कि स्वच्छता, सभ्य और स्वस्थ समाज का आधार है, इसके प्रति हमें हमेशा जागरूक होना चाहिए और, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वप्रेरित होकर प्रयास करने चाहिए। स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले अपने घर से होती है। स्वच्छता के अभाव में होने वाली बीमारियों की चपेट में लोग आकर दम तोड़ देते हैं। कहा कि स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी का जनसामान्य तक पहुंचना आवश्यक है। इसके लिए गांव हों या नगर, मलिन बस्तियों पर अधिक ध्यान देना होगा। स्वच्छता की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। स्वच्छता लिए श्रमदान को महादान के रूप में देखा जाना चाहिए।
भारतीय चेतना के ‘मन’ नायक ‘अटल’–राकेश त्रिपाठी
abhinavprabhatnews
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
abhinavprabhatnews