लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकार कर्मचारी महासंघ व कन्फेडरेशन आफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इमपलायी एण्ड वर्कस के संयुक्त आह्वान पर राजधानी में आगामी 23 सितम्बर को राज्य व केन्द्र के कर्मचारी त्रिगुटा सभागार, प्रत्यक्ष कर भवन, रामतीर्थ मार्ग, नरही में इकठ्ठा होकर आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए संयुक्त सम्मेलन करेंगे। आयकर विभाग कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संयुक्त सम्मेलन में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा व केन्द्र सरकार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री रुपक सरकार होंगे।
अध्यक्ष अफीफ सिद्दीकी ने कहा कि राजधानी में यह सम्मेलन होने जा रहा जब देश लोकसभा आम चुनाव की ओर जाने की तैयारी कर रहा।इस स्थिति में कामकाजी लोगों के हित में नीतियां बनाने और उनकी बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने के लिए दबाव बनाने में राज्य व केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का संयुक्त सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। आगे कहा कि आगामी तीन नवम्बर को देश की राजधानी स्थित रामलीला मैदान में होने वाली महारैली देश की भविष्य की सरकार बनाने और कर्मचारी हित पर नीतियां लागू करने का पथ प्रशस्त करेगी।