लखनऊ। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। बुधवार को डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा मांटेसरी स्कूल सदर ,जलालपुर फटक राजाजीपुरम, हाथी बाबा मंदिर त्रिवेणी नगर , खरगापुर पेट्रोल पंप, कृष्णा नगर यातायात पार्क, बिलोजपुरा गिरधारी लाल इंटर कॉलेज, मानस सिटी पानी टंकी के पास , प्रिंस प्लाजा रजनी खंड के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।इसी क्रम में जनपद में 15 डेंगू रोगी मिले।जिसमें अलीगंज-1, चिनहट 2, चन्दरनगर- 2, सरोजनीनगर-2, इन्दिरानगर-3, एनके रोड-2, टूडियागंज-3 डेगू धनात्मक रोगी पाए गए।
लगभग 784 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “3” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।