बरई जलालपुर। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आह्वान पर गांव चलो अभियान के अंतर्गत गांव गांव जाकर कैडर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विधानसभा 146 सीतापुर के सेक्टर शाहजलालपुर में कैडर कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा एमएलसी / (सभापति याचिका समिति उ० प्र० )भीमराव अंबेडकर का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 2024 में एकजुट होकर हमें बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है, बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस कार्यक्रम का आयोजन सुधीर मेडिकल स्टोर द्वारा मिलन मैरिज लॉन में की किया गया।इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष विनोद गौतम , विधान सभा अध्यक्ष- अजय पाल भारती ,विधानसभा सचिव शैलेन्द्र कुमार गौतम ,विधानसभा सचिव- प्रमोद भार्गव ,विधानसभा महा सचिव – प्रेम कुमार राजवंशी ,सुधीर कुमार राजवंशी ,स्वामी प्रसाद यादव ,मुकेश बौद्ध , रमेश चंद्र विमल कुमार गौतम सत्रोहन लाल रामसागर चौधरी, सुधीर कुमार, मनोज कुमार राजवंशी, पूजा नीरज चौधरी , रामू भारती जिला अध्यक्ष समता सैनिक दल,भगवानदीन ,सुरेन्द्र कुमार राजवंशी, मौजूद रहे।