लखनऊ। डेंगू नियंत्रण के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। जिसमें सोमवार को मोहनलालगंज के ग्राम सिसेंडी में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में उनकी चिकित्सीय टीम द्वारा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।साथ ही बुखार के रोगियों का हाल-चाल जाना गया और 48 लोगों की मलेरिया एवं डेंगू रैपिड टेस्ट जांच की गई।जिसमे सभी रोगी नेगेटिव पाए गए। वहीं क्षेत्र वासियों को आवश्यक दवाएं वितरित की गई तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की स्थिति सामान्य है।
वहीं डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा पिपराघाट, लमनगर सीएमएस स्कूल के पीछे, नगर निगम जोन-3 आफिस, विश्वासखण्ड जुगौली क्रासिंग, आनन्द नगर सीएमएस स्कूल, कुत्ते वाले बाबा मन्दिर जल निगम रोड, अमराई गाँव, सेक्टर-बी पुल के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।इसी क्रम में राजधानी में 18 डेंगू रोगी मिले।जिसमे अलीगंज-4, चन्दरनगर-3, इन्दिरानगर-2, एनके रोड-1, टूडियागंज-3, सिल्वर जुबली-3, सरेाजनीनगर-2) डेगू धनात्मक रोगी पाए गए । लगभग 1306 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल15 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलोंभवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।