December 26, 2024 7:01 am

पुणे से चोरी कर भागा चोर लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने थाना शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र से चोरी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त भानू प्रताप को लेखराज मार्केट ब्लू फॉक्स बार के सामने थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। भानू महाराष्ट्र पुणे स्थित वीनस वाइन शॉप में जून 2023 में 2.20 लाख रुपये लेकर फरार था। थाना शिक्रापुर पुणे थाना पुलिस ने एसटीएफ से उसकी गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था। एसटीएफ को विश्वस्त सूत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार चल रहा अभियुक्त भानू प्रताप उपरोक्त थाना गाजीपुर लखनऊ क्षेत्र में लुकछिप कर ब्लू फॉक्स बार लेखराज मार्केट में काम कर रहा है। यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक अंजनी तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस को साथ लेकर भानू प्रताप उपरोक्त को लेखराज मार्केट ब्लू फॉक्स बार के सामने थाना गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उन्नाव का रहने वाला है। उन्नाव निवासी राम वर्मा के साथ वर्ष 2021 में पुणे महाराष्ट्र गया था। उन्होंने मेरी नौकरी पुणे निवासी रमेश सिंह जो कांट्रेक्ट पर लड़कों को नौकरी दिलवाते है के माध्यम से वीनस वाइन शॉप शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र में लगवायी थी। जहां पर वह मैनेजर का काम कर रहा था। माह जून में सीसीटीवी खराब चल रहा था उसी दौरान दुकान में कैश की चोरी की गयी। जिसके बाद मैं लखनऊ भाग आया तथा लुक छिप कर रह रहा था तथा करीब एक माह से लेखराज मार्केट स्थित ब्लू फॉक्स बार में काम कर रहा था। इस घटना के करीब 15 दिन पूर्व बार पर एक ग्राहक से मेरी मार-पीट हो गयी थी जिसमें मैं जेल चला गया था तथा दुकान मालिक ने ही मेरी जमानत करायी थी। थाना शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र के विवेचक द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान करीब पांच लाख रुपए और चोरी होने की जानकारी प्रकाश में आयी है। जिसके सम्बन्ध में भी उक्त अभियुक्त से पूछताछ किया जाना है। एसटीएफ की टीम ने शिक्रापुर पुणे पुलिस की टीम के साथ भानू प्रताप को गिरफ्तार कर गाजीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?