December 26, 2024 7:10 am

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

लखनऊ। राजधानी में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राजभवन कॉलोनी स्थित अपने आवास से कैंट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है, उन्होंने कहा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?