सीतापुर। ग्राम परसपुर पोस्ट औरंगाबाद में डॉ.अंबेडकर सामाजिक मंच के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी के आवाहन पर किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित कर ग्राम स्तर पर संगठन द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूक्ता कार्यक्रम को सफल बनाएं, तथा समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार जी ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत 11 लोगों को मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र दिए और मनोनीत पदाधिकारियों से आवाहन किया कि डॉ. आंबेडकर सामाजिक एकता मंच के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आई मुन्नी चौधरी जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं भी शिक्षित होकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में आए हुए बच्चों से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी ने कविताएं एवं बाल गीत सुने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार जी ने बच्चों पुरस्कृत किया। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ.आंबेडकर सामाजिक एकता मंच का परिचय में उद्देश्य बताए, और लोगों को राइट टू एजुकेशन के बारे में बताया और कार्यक्रम में उपस्थित अभिवावकों से अनुरोध किया कि आप ” एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ”। इस मौके पर दि बुद्धिस्ट टाइम्स टीवी के सम्पादक चौधरी धीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के आयोजकों से बातचीत की कि आपने यह कार्यकर्ता सम्मेलन क्यों रखा इससे क्या लाभ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक नैमिष कुमार,अमित कुमार सतनपुर सहित गांव के लोगों ने बताया कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है जो समाजहित में कार्य करता है और लोगों को उनके हक अधिकार दिलाने का काम करता है।
डॉ. आंबेडकर सामाजिक एकता मंच के उद्देश्यों से प्रभावित होकर हम लोग संगठन के साथ जुड़े हैं।अंत में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी ने कार्यक्रम आयोजित करने वालों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद कहा । इसी बीच तालियों की गड़गड़ाहट और जय भीम जय भीम और बहुजन महापुरुषों के नाम के गगनचुंबी नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चौधरी आशीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष अर्पित कुमार गौतम, जिला महामंत्री अमित कुमार गौतम, जिला उप महामंत्री संदीप कुमार गौतम, तहसील अध्यक्ष तहेंद्र गौतम महोली, ब्लॉक अध्यक्ष पिसांवा दीपू सिंह चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रिख अमित कुमार गौतम, उपाध्यक्ष मिश्रिख नैमिष कुमार, ज्ञानेंद्र गौतम,पंकज गौतम, आशीष कुमार गौतम, दीपक गौतम,विकास गौतम ,शिव गोपाल ,रामकुमार ,संदीप कुमार,संजय गौतम ,अनुराग गौतम, ललित गौतम सतनपुर सहित जिला सीतापुर से आए हुए पदाधिकारी एवं सदस्य गण भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।