लखनऊ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार एवं उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के 30 में स्थापना दिवस को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में भव्यता के साथ आयोजित किया गया राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि रहे।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने शिक्षक बाल दिवस की तरह देश में राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आज के समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशेष रूप से इसके लिए प्रयास करेंगे ऐसी इच्छा उत्तर प्रदेश वालों की है।संदीप बंसल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का 29 जून को भामाशाह की जयंती पर व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस दिन प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा व्यापारी समाज का सम्मान हो ऐसी मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करते हैं।समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की उत्तर प्रदेश की सभी इकाइयों को ईमानदारी लगन मेहनत निष्कलकर्ता के साथ 30 वर्षों से कार्य करते रहने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लिए इतने वर्ष तक समाज की सेवा करते रहना एक मिसाल है।
विशेष रूप से ईमानदारी के साथ ज्ञानचंद गुप्ता ने लखनऊ के पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि पूरे देश में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी एक जुटता के लिए एक नया इतिहास बनाएगा और व्यापारी के सम्मान को बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा की अति शीघ्र देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस संदर्भ में मिल जाएगा और जो मांगे लखनऊ ने रखी हैं उनको उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि 8 सितंबर दिन शुक्रवार को लखनऊ में व्यापारियों की एक पंचायत लगाई जाएगी जिसमें 3 सितंबर को एकत्रित किए गए प्रमुख विषयों को रखा जाएगा आज के व्यापारिक दिवस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वल के साथ मुख्य अतिथि ज्ञानचंद गुप्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल एवं अन्य अधिकारियों ने किया सभी को अंग वस्त्र पहनकर लखनऊ की मुख्य संचालक समिति ने स्वागत किया चंदन का टीका लगाया गया।
ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया और संगठन की टोपियां सभी को पहनाई गई।समारोह में लखनऊ के 14 महानुभावों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर रामकुमार तिवारी, अनुज गुप्ता, हरेराम जयसवाल, राकेश खन्ना, रमेश तेजवानी, उमेश चंद्रना, शेखर कुमार, मनीष गुप्ता, डॉक्टर शरद सिंह रामबाबू रस्तोगी, सनोज गुप्ता, एस डी सिंह, दीपेश गुप्ता, सुनित साहू रहे। समारोह का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, प्रदेश मंत्री जावेद बैग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में राजधानी लखनऊ के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से ललित सक्सेना,अनुज गोतम, शुभम मौर्य, पतंजलि सिंह, हरीश मनली,अनीश अग्रवाल, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, अमरनाथ चौधरी, संदीप अग्रवाल राम मोहन अग्रवाल, कजरा निगम, बीनू मिश्रा, मुर्दला भार्गव, हिना सिराज खान, गणेश सोनी राजू साहू पिंटू वर्मा, वीरेंद्र कुमार, पतंजलि सिंह, संजय निधि अग्रवाल, विक्रांत यादव, संजय रस्तोगी शामिल रहे।