January 14, 2025 7:29 am

डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं,बिना रुके, बिना थके, निस्वार्थ भाव से हमारे हित में समर्पित रहते हैं- महापौर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ। राजधानी में इंदु इस्टीट्यूटिय मेडिकल साइंस सेंटर यूनिट 2 का गुरुवार को महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति भूमि पूजन किया गया। वहीं संस्थान के निदेशक रजनीश श्रीवास्तव ,राकेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा राजधानी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं महापौर ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं,बिना रुके, बिना थके, जिस निस्वार्थ भाव से हमारे हित में समर्पित रहते हैं, उनके इस असीमित धैर्य और समर्पण के लिए उन्हें प्रणाम करती हूं।

उन्होंने कहा कि जिस परिस्थिति में दुनिया भाग जाती है वहां डॉक्टरों का सबसे अहम योगदान रहता है। अभी कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने दिन-रात अपनी जान की परवाह किए वगैर लोगों का इलाज किया। इस दौरान कई डॉक्टर्स खुद भी कोरोना की चपेट में आए और मरीजों को बचाते-बचाते अपने प्राणों की आहुति दे दी।कोरोना को हराने में डॉक्टर सबसे बड़े योद्धा के रूप में लड़े। हम कहते हैं हेल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही आपका असली धन है, और आप स्वस्थ रहें, इसे डॉक्टर ही सुनिश्चित करते हैं।

महापौर ने कहा कि एक बीमार व्यक्ति से अगर चिकित्सक प्यार व स्नेह से बात कर लेता है तो 50 फीसदी बीमारी उस मरीज की स्वयं ही ठीक हो जाती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के बाद देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्व की अपेक्षा और अधिक बेहतर बना दिया गया है। आज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी पूर्व महापौर सुरेश अवस्थी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी,पार्षद दीपक लोधी, इंस्टिट्यूट के डॉक्टर एवं अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

WhatsApp us
01:59