December 25, 2024 7:31 pm

सिंधिया स्कूल ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने वृद्धाश्रम में किया दवाईयों का वितरण

लखनऊ। सिंधिया स्कूल ग्वालियर भारत का सर्वश्रेष्ठ पब्लिक स्कूल हैे 21 अक्टूबर 2023 को 125 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगो इसी के क्रम में आज सिंधिया स्कूल ओल्ड बॉयज एसोसिएशन लखनऊ द्वारा सरोजनी नगर स्थित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वयोश्रेठ मन्दिरम जहां 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग स्त्री व पुरुष जिनकी संख्या लगभग 100 है, निवास करते हैें।

संस्थान द्वारा सौंपी गई दवाइयों की सूची के अनुसार सोबा लखनऊ द्वारा 3 माह की दवाइयां, टूथपेस्ट, साबुन आदि का नि:शुल्क वितरण लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ,प्रबंध निदेशक टेक्निकल एसोसिएट विष्णु अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गयो उपरोक्त कार्यक्रम में सोबा अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सोमेश भारद्वाज, सचिव उदित गारोडिया ,कोषाध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य कुलप्रीत एवं ध्रुव अग्रवाल उपस्थित रहे सोबा लखनऊ केसर ड्रग्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक श्री नरेश अग्रवाल जी का आभारी हैं।

जिन्होंने हम लोगों को बहुत उचित दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराईे डॉक्टर सुशील त्रिवेदी जो संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंधक है ,वृद्धाश्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु धन्यवाद एवं साधुवाद दिया गया। सोबा अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए जरूरत पड़ने पर हर तीन माह ऐसे ही वृद्धाश्रम में दवाईयों का वितरण संस्था द्वारा किया जाता है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?