मदन सिंह
अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक भव्य प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक कर इस उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
सीएम योगी 11 जनवरी को सुबह 11 बजे राम मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे।इसके बाद सीएम अंगद टीला पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।उत्सव के दौरान राम नगरी में लता चौक,राम की पैड़ी और जन्मभूमि पथ पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी होगा।
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी।राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा द्वादशी का यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मशहूर गायक सोनू निगम,शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी के गाए भजन भी रिलीज किए जाएंगे।
राम मंदिर के गर्भगृह के पास मंडप में तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का आयोजन होगा।इस अनुष्ठान का परिकल्पनाकार राम नगरी के प्रसिद्ध कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं और संगीत नाटक अकादमी इस आयोजन में सहयोग कर रही है। 11 जनवरी को लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर और मयूरेश पई अपनी प्रस्तुति से इस अनुष्ठान का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार 11 जनवरी को मनाई जाएगी।प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को अन्य हिंदू त्योहारों की तरह ही मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी (22 जनवरी 2024) को की गई थी और 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ेगी।उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं।राम नगरी एक बार फिर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार है।… सूत्र