December 25, 2024 7:03 am

Maa Barahi Devi :सामूहिक रुद्राभिषेक कर श्रद्धालुओं ने की शिव आराधना

निखिल मिश्रा

रहीमाबाद/लखनऊ : राजधानी क्षेत्र स्थित रहीमाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मन्दिर परिसर में सावन महीने के पावन अवसर पर दर्जनों की संख्या में भक्तों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। शिव भक्तों ने सामूहिक रुद्राभिषेक कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चारण तथा ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा। सामूहिक रुद्राभिषेक के पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण  किया गया। रुद्राभिषेक कार्यक्रम में दूध, फूल, गन्ने का रस , गंगा जल , घी , गुर्च , बेलपत्र , समी पत्र , आदि के साथ विभिन्न प्रकार के फल आदि आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस आयोजन में 21 जोड़ों ने भाग लिया। भक्तों ने पुत्र प्राप्ति, धन प्राप्ति, रोग दोष , घर में कलेश , से मुक्ति आदि मनोकामना पूर्ण करने के लिए मन्नते मांगी। श्रावण मास का महीना काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है। इस महीने में ही भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ था। ऐसे में इस महीने को लेकर काफी ज्यादा मान्यताएं है। मान्यता है कि इस महीने में शिव भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। रुद्राभिषेक का पूजन कार्य आचार्य मुकेश पाण्डेय , आचार्य सुनील तिवारी , आचार्य विवेक पाण्डेय, आचार्य राकेश द्विवेदी , आचार्य शुभम शुक्ला । इस मौके कमल शुक्ला , अवधेश सिंह , राजू मिश्रा , मधुर त्रिपाठी , समेत सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने हिस्सा लिया ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?