January 15, 2025 6:37 am

प्रदेश में 15 नवीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 12 करोड़ 01 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश के 11 जनपदों में 15 नवीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 12 करोड़ 01 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से बस्ती के सिकटा तथा नरायनपुर, बहराईच के बेहटाभया, अयोध्या के हूँसेपुर, ललितपुर के टोरिया तथा ठनगना, कानपुर नगर के जमालपुर, जालौन के गधेला, महाराजगंज के मधुकर महादेवा, बरेली के मधुनगला, दासपुर तथा वीरमपुर मेहतपुर, प्रतापगढ़ के पहाड़पुर, लखीमपुरखीरी के डाटरपुरग्रंट, तथा झांसी के उल्दन में गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। प्रत्येक केन्द्र हेतु 80.12 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।

इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि गो संरक्षण केन्द्रों हेतु निर्गत की गयी धनराशियों के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण/उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग द्वारा आहरित कर सीधे संबंधित कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करायी जायेगी। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय/उपयोग योजना के मार्गदर्शक सिद्धान्तों (गाइडलाइन्स) के अनुरूप करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

सहकारिता मंत्री रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन का उद्घाटन, टेबलेट वितरण कार्यक्रम, विशिष्ट ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारम्भ तथा आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के जीणोद्वार का शिलान्यास करेंगे कल

सहकारिता मंत्री रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन का उद्घाटन, टेबलेट वितरण कार्यक्रम, विशिष्ट ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारम्भ तथा आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के जीणोद्वार का शिलान्यास करेंगे कल

Profile Creation Sites List