लखनऊ। उत्तरी विधानसभा के ठाकुरगंज बीजेपी पार्षद के कार्यालय पर बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखकर विधायक डॉ नीरज बोरा व बीजेपी पार्षद चन्द्र बहादुर सिंह ने वार्ड के लोगों को कंबल वितरण किया। जिसमें ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीबों ने राहत की सांस ली।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित उत्तर मंडल एक के मंडल अध्यक्ष दयाशंकर पांडे का स्वागत समारोह भी किया गया। नीरज बोरा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सुविधा हर लोगों को मिले यह हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ,पूर्व पार्षद अनूप सिंह, सतीश वर्मा ,अरविन्द कश्यप बूथ अध्यक्ष व सभी माननीय वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।