January 11, 2025 5:21 am

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा जिला कारागार लखनऊ का निरीक्षण

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक-थाम लगाने तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के सतत् प्रयास किए जा रहें हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 10.01.2025 को आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा जिला कारागार लखनऊ का निरीक्षण किया गया तथा वहां निरूद्ध महिलाओं/किशोरियों से वार्ता कर उनके रहन-सहन, खान-पान, चिकित्सा एवं उनको दिलाये जा रहे रोजगारपरक प्रशिक्षण (सिलाई-कढ़ाई) आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी।

सुश्री अंशु कारापाल द्वारा अवगत कराया गया कि रोजगारपरक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रयास किया जा रहा है जल्दी ही किसी स्वयं सेवी संस्थान द्वारा रोजगार परक प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बन्दी महिलाओं द्वारा वार्ता में मा. अध्यक्ष महोदया को बताया गया कि उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं आवश्यक दवायें भी समय पर दी जा रही हैं।

अध्यक्ष महोदया द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता से विधिक सहायता से वंचित महिलाओं के प्रकरणों पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने हेतु निर्देश दिये गये है। महिला जिला कारागार में वर्तमान में सुरक्षा कर्मचारी पर्याप्त एवं व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। निरीक्षण के समय ब्रजेन्द्र सिंह अधीक्षक, ऋत्विक प्रियदर्शी जेलर, मृत्युंजय पाण्डेय जेलर, सुरेन्द्र मोहन सिंह जेलर, सुनील दत्त मिश्रा जेलर, अंशु, सुमन डिप्टी जेलर आदि उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?