January 10, 2025 2:01 pm

ए सी पी मलिहाबाद ने माल पुलिस के सहयोग से अवैध शराब एक आरोपी सहित भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद, लखनऊ। ए सी पी ने माल पुलिस के सहयोग से अवैध शराब की रोकथाम उसके निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर एक आरोपी सहित भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया।

गुरुवार को एसीपी मलिहाबाद अमोल मुरकुट के नेतृत्व में माल पुलिस ने क्षेत्र के रामनगर व आऊमऊ गांवो में औचक छापेमारी की। जहां अवैध शराब बनाने की चार भट्ठियों को तोड़ा गया।

तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही भारी संख्या में लहन भी नष्ट किया गया। इस बड़ी कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

इसमे रामनगर गांव निवासी सुनील पुत्र नन्हक्के को बीस लीटर शराब भरी प्लास्टिक की पिपिया के सहित पकड़ा को पुलिया के पास अवैध शराब बिक्री करते समय गिरफ्तार किया।

जबकि छापेमारी के दौरान चार भट्ठियों को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में छापामारी की गई है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?