January 9, 2025 1:29 pm

टीम एजी संस्था द्वारा निराश्रित मृतक परिवार को पहुंचाई गई मदद

संस्था का उद्देश्य कोई लौटे न निराश- अरुण प्रताप सिंह

लखनऊ। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन एवं मां गायत्री जन सेवा संस्थान द्वारा जनमानस के सहयोग से निराश्रित परिवार को मदद पहुंचाई गई। इस परिवार में 20 वर्षीय इकलौते बेटे की मृत्यु बीते 31 दिसंबर को हो गई थी जनमानस के सहयोग से परिवार ने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

मृतक के पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और घर में मां पांच बेटियों के साथ रहती हैं जो घर का झाड़ू पोछा करके बच्चों का पालन पोषण कर परिवार चलाती हैं।

मृतक बेटे के अंतिम संस्कार के समय गुलाला घाट पहुंचकर समाजसेवी अरुण प्रताप सिंह ने परिवार को यथासंभव मदद के लिए आश्वस्त किया था।

मंगलवार को शकुंतला यूनिवर्सिटी के पास मृतक परिवार के घर पहुंचकर गुंजन वर्मा,अरुण प्रताप सिंह के द्वारा दो महीने का संपूर्ण राशन,परिवार के सभी सदस्यों को 8 सेट नए कपड़े,10 कंबल,5 स्वेटर और राशन में 40 किलो चावल,40किलो आटा,6किलो दाल,5किलो चीनी,4लीटर सरसों तेल,1किलो छोला चना,1किलो मसूढ,दाल,1पैकेट,गर्म,मसाला,250ग्राम,धनिया,250हल्दी,250मिर्च,जीरा, 250ग्राम सोयाबीन,बीस बट्टी नहाने धोने का साबुन,1किलो निरमा,250ग्राम चाय की पत्ती,1बंडल बिस्किट,2किलो नमक आदि प्रदान किया गया।

इस सामाजिक कार्य में विशेष सहयोग क्षत्रिय समाज के नेता सूर्यपाल सिंह,पंडित अनुराग मिश्रा,संगीता सिंह शाक्य,मो इमरान खान,लोकगायिका नूतन पाण्डेय,तृप्ति पांडे,आकाश शर्मा,किरण फाऊंडेशन विशाल श्रीवास्तव,रोली सिंह,प्रखर सिंह,विद्याभूषण सोनी,उमा सिंह, समाजसेविका जनकदुलारी मौर्य उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें..

दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा दिव्यांगो को तहसील मलिहाबाद में किया कंबल वितरण 

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List