January 7, 2025 12:26 pm

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह तीन दिवसीय फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, आगरा के भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 03 जनवरी, 2025 से 05 जनवरी, 2025 तक आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज देर रात तक फिरोजाबाद पहुंचेगे। अगले दिन 04 जनवरी को ट्रांजिट हास्टल पीडब्लूडी पुलिस लाइन के सामने मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात ग्राम उरावल नगला खंगल तहसील सिरसागंज फिरोजाबाद में नवीन औद्योगिक आस्थान के विकास हेतु भूमि के समतलीकरण और बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे।

इसके उपरान्त रात्रि 08 बजे प्रदर्शनी पंडाल इटावा में इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2024-25 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंत्री जी 05 जनवरी को पूर्वाहन 09ः30 बजे से अपराह्न 01 बजे तक कैम्प कार्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में आमजनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद फिरोजाबाद के नवनिर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ भवन का लोकार्पण एवं अल्ट्रासाउण्ड मशीन का शुभारम्भ करेंगे।इसके पश्चात जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल दक्षिणीमोहन सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में श्री संजय शर्मा की बहन की 41वीं जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके उपरान्त अपराह्न 2ः30 बजे इन्द्रपाल सिंह जी की मूर्ति के अनावरण एवं शांति हवन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पर्यटन मंत्री सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे सर्किट हाउस आगरा में एक बैठक में शामिल होंगे। इसके पूर्व पूर्वाहन 10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर आगरा में विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। मंत्री जी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायकगण, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल होगे।पर्यटन मंत्री दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक आगरा में विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आगरा में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाउस के सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस करेेंगे। इस पत्रकार वार्ता के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List