January 4, 2025 3:59 pm

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से जर्मनी के फ्रैंकफुर्त से सांसद श्री राहुल कुमार कम्बोज ने की मुलाकात

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज जर्मनी के फ्रैंकफुर्त से सांसद श्री राहुल कुमार कम्बोज ने समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मुलाकात की।

इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री राहुल कुमार कम्बोज ने कहा कि जर्मनी में बड़ी संख्या में भारतीय है। मुझे पहली बार लखनऊ आने का मौका मिला है। मैं श्री अखिलेश यादव जी से लम्बे समय से सम्पर्क में हूं। मैं भारतीय मूल के लोगों की मदद के बारे में सोचता रहता हूँ जिससे जर्मनी और इंडिया आपस में मिले। सम्बन्ध अच्छे बने।

श्री कम्बोज ने कहा कि भारत और जर्मनी दरिया के दो किनारे हैं। इन्हें मिलाने के लिए सेतु की जरूरत है। आज जर्मनी और यूरोप के अंदर जो अवसर हैं उन्हें भारत और लखनऊ में लाने की आवश्यकता है। मैं इस कार्य में लगा हॅू। श्री अखिलेश यादव ने 2015 में जर्मनी का दौरा किया था, उस समय जो मुद्दे उठाये थे उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ था।

श्री अखिलेश यादव ने जो मुद्दे उठाये वही आने वाले समय का भविष्य बना। जर्मनी में श्री अखिलेश यादव ने कई परियोजनाएं देखी थी। जर्मनी में जितने आईटी एक्सपर्ट हैं उसमें 80 फीसदी से ज्यादा भारतीय मूल के है। आज जर्मनी से जुड़ा कोई भी काम हो मैं उस पर पूरी मेहनत से लगूंगा।

श्री कम्बोज ने कहा कि कि मैं यहां मित्रता के भाव से आया हॅू। श्री अखिलेश यादव ने हमें बहुत सम्मान दिया है। मैं चाहता हॅू कि जो प्रोजेक्ट और अवसर है उसमें हम और आगे बढ़े। हमारे लिए युवाओं को अवसर देने का मौका है। उनके जीवन और भविष्य को अच्छी दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि हमारी मित्रता प्रोजेक्ट के साथ जुड़े। भारत की जनता के लिए जर्मनी और यूरोप के दरवाजे हम खोलेंगे। हम चाहते है कि श्री अखिलेश यादव के माध्यम से यह सम्बंध और आगे बढ़े ताकि आने वाला भविष्य अच्छा बनें।

श्री राहुल कुमार कम्बोज ने श्री अखिलेश यादव को जर्मनी फ्रेंकफर्ट में मई 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने जर्मनी के सांसद श्री राहुल कुमार कम्बोज का स्वागत किया। उन्होंने श्री राहुल कुमार कम्बोज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इधर काफी समय से इनसे फोन और पत्रों के माध्यम से बात होती थी। आज लखनऊ में मिलने की काफी खुशी है। श्री कम्बोज ने जो मौका दिया है और जो रिश्ता बन रहा है उसको हम कैसे और गहरा और मजबूत बनाएं जिससे देश और प्रदेश को लाभ मिल सके।

श्री यादव ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग मिलकर कुछ न कुछ ऐसा जरूर करें जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बने। आज सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे सम्बंध विकसित करने की है उसी से अवसर मिलेंगे और रास्ते खुलेंगे। आज की पीढ़ी को नौकरी रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। नौजवानों की अच्छी ट्रेनिंग हो, उनके अंदर अच्छी स्किल पैदा हो। हर नौजवान मेहनत करके अपना भविष्य अच्छा बनाना चाहता है। परिवार को खुशहाल बनाना चाहता है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमें खुशी हैं कि सम्पन्न देश जर्मनी में हमें एक मित्र मिले है जिनसे लगातार सम्पर्क में रहकर हम दोनों देशों के बीच की दूरियां कम करेंगे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल, कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी के सांसद श्री पुष्पेन्द्र सरोज, विधायक सचिन यादव, विधायक हिमांशु यादव मौजूद थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List