January 4, 2025 4:20 pm

नगर निगम में जोन 6 में सांप लेकर पहुंचा युवक कहते थे, सबूत लेकर आओ

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 के ऑफिस में शनिवार को एक युवक सांप लेकर पहुंच गया। फावड़ा में पकड़े सांप को दिखाते हुए बोला- अधिकारियों से कई बार खाली पड़े प्लॉट की सफाई के लिए बोला, लेकिन वे कहते थे सबूत लेकर आओ। आज सबूत लेकर आया हूं।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिछले 2 सालों से खाली पड़े प्लॉट से सांप निकलने की शिकायत की लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की।

नगर निगम जोन- 6 के रहने वाले असलम मुनीर ने बताया कि खाली पड़े प्लॉट में कूड़े की शिकायत कर रहा था। गंदगी के कारण यहां सांप निकलते हैं।

असलम ने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी आरसी यादव शिकायत करने पर सबूत के तौर पर सांप लेकर बुलाते हैं। इसलिए सांप लेकर आया हूं।

उन्होंने कहा- सांप अगर बच्चों को काट ले तो क्या नगर निगम अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेंगे?

असलम को इस तरह सांप के साथ देखकर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने असलम मुनीर को शांत कराया और कॉलोनी में सफाई कराने का आश्वासन दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List