December 29, 2024 5:39 pm

चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए, लाखों रुपए कीमत के जेवरात सहित घरेलू समान पर किया हाथ साफ

मलिहाबाद,लखनऊ। (संवाददाता) रहीमाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित एलईडी टीवी,स्मार्ट फोन व घरेलू समान पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासी अनूप सिंह पुत्र प्रथ्वीपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके जीजा का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था।

जिसके कारण सपरिवार अपने बहन के घर लखनऊ गया हुआ था घर में कोई सदस्य नही था। बीती गुरुवार रात अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर में दरवाजा तोड़ कर घुसकर कमरे में रखे 4 चैन सोने की, 3 अँगूठी सोने की,1 मंगलशूत्र सोने का,1 हार सोने का,2 कंगन सोने के,2 जोड़ी पायल चाँदी की करीब चालीस हजार रुपये की नगदी, एक एलजी कंपनी की एलईडी टीवी 32 इंच, एक सैमसंग स्मार्ट मोबाईल फोन चोरी करके उठा ले गए है।

शुक्रवार सुबह आस पास के लोंगो ने देखा कि घर का दरवाजा टूटा पड़ा है तो इसकी जानकारी मुझे दिया जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो उपरोक्त सामान घर से गायब था। चोरी हुए सामान की बाजार कीमत करीब 650000 रुपये होगी। उक्त घटना से प्रार्थी को काफी आर्थिक छति हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताड़ कर रही है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?