बदनोर। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के हुए अपमान को लेकर डॉ. अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.गोपाल लाल मीणा व उपखण्ड अधिकारी नीतू मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया गया।
जिसको लेकर सभी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे कि अमित शाह अपने पद की गरिमा का दुरुपयोग करते हुए बाबा साहब का अपमान किया है। जिलाध्यक्ष अनील खटीक ने बताया कि इस भारत देश में बहुजन समाज में आक्रोश है और बहुजन समाज को न्याय चाहिए।
इसलिए महामहीम राष्ट्रपति से मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से निवेदन किया कि अमित शाह को कार्य मुक्त कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान उपाध्यक्ष रमेशचंद्र रेगर, महामंत्री अविनाश चंदेल,उप महामंत्री आशिफ मोहम्मद, प्रवक्ता कन्हैया लाल बलाई, मिडिया प्रभारी गुलाम मोईनुद्दीन पठान, अनील शर्मा, चम्पा लाल चंदेल, नन्दलाल भील बाजुन्दा सहित मौजूद रहें।