संवाददाता सऊद
मलिहाबाद लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने बुजुर्ग किसान को उपचार के लिए आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल डॉक्टर ने फटकार कर वापस भगाया,
ज्ञात- हो कि सोमवार को माल थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी बुजुर्ग किसान प्रसादी पैरों में दर्द होने के कारण उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल पर आए थे जहा डॉक्टरों ने बुजुर्ग किसान के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फटकार लगाकर वापस भगा दिया।
आरोप है कि बुजुर्ग किसान के पैरों में दर्द थी जिसके उपचार के लिए बुजुर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल गए थे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए ना ही उन्हें देखा ना उन्हें कोई दवाई उपलब्ध कराई बल्कि फटकार लगाकर अस्पताल से बाहर जाने को कहा जिससे व्याकुल होकर बुजुर्ग किसान प्रसादी लाल वापस निराश होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के बाहर रोने लगे और पीड़ित होकर अपने घर वापस चले गए क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का ये बरताव गरीब किसान मजदूर के प्रति इस तरह का होना चाहिए अखिर डॉक्टरों को लोग भगवान का दूसरा रूप देकर नाम देते हैं लेकिन डॉक्टरों का मरीजों के प्रति ये व्यवहार क्या सही है।