न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत देवीपाटन मण्डल के जनपद बलरामपुर के कुल 20 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु 02 करोड़ 18 लाख 31 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन 20 चालू कार्यों में सभी कार्य जनपद बलरामपुर के हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2025 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।