संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ. बुधवार को को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेरिया भरावन के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मत्स्य अनुसंधान परिषद लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण किया। अनुसंधान परिषद में विद्यार्थियों ने मछलियों के विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के जीवन तथा उनके संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ व्यवसाय के रूप में मत्स्य पालन से संबंधित संक्षिप्त संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।
तमाम उत्साही अध्यापक भी अपने स्तर से विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करते हुए कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। अनुसंधान परिषद के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मत्स्य विज्ञान से संबंधित व्यवसाय की बारीकियां बताई तथा इसे करियर के रूप में चुनने की सलाह दी।बच्चों को प्राकृतिक तत्वों व वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से लखनऊ स्थित राष्ट्रीय मत्स्य अनुसंधान परिषद लखनऊ की सैर कराई गई।
उनका कहना था कि ऐसी यात्रा से बच्चे किताबी तनाव से मुक्त होते हैं तथा तरोताजा होकर फिर से पढ़ाई में जुटते हैं। इसके अलावा जिन तथ्यों को वह किताब में देखते है उन्हे प्रत्यक्ष रूप से देखने से उनकी रूचि भी जागृत होती है। वह तथ्यों को ठीक से समझ भी पाते हैं।
इस शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी,यात्रा प्रभारी प्रिया मिश्रा तथा विद्यालय के अन्य शिक्षिकाए नीलम यादव, मीरा तथा मो० आरिफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें…