मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में आज महान गुरू घासीदास के जयंती के अवसर पर बाबू जगजीवन राम नैशनल फाउंडेशन (मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता), भारत सरकार के अंतर्गत श्री बालाजी महिला कल्याण संस्थान द्वारा हनुमान प्रसाद रास्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है।
गुरु घासीदास जी की जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है, जो इस वर्ष 18दिसंबर को मनाई गई,यह दिन हमें उनके जीवन और कार्यों को याद दिलाता है, जिन्होंने हमारी संस्कृति और साहित्य को समृद्ध बनाया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरु घसीदास जी के जीवन और कार्यों को याद करना और उनके संदेशों को आगे बढ़ाना है। इसमें विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थी, जैसे कि
गुरु घासीदास जी के जीवन और कार्यों पर व्याख्यान मुख्य अतिथि श्री मुकेश शर्मा जी MLC, लखनऊ जी ने मंच से सबको संभोदित किया।घासीदास जी की जीवन के बारे और व्याख्यान स्कूल की प्रिन्सिपल डॉक्टर अपर्णा त्रिपाठी जी ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शन में बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को क्विज़ प्रतियोगिता और निबंध कारिक्रम में सम्मानित और पुरस्कार दिए गए 500 स्कूल के बच्चे और 200 से अदिक अतिथि कार्यक्रम में रहे, भोजन के उपरांत कार्यक्रम ख़त्म हुआ।
संगठन और सहयोग
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी महिला कल्याण संस्थान द्वारा किया गया है। इसमें हनुमान प्रसाद रास्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज का सहयोग रहा है।